Panchang May 16, 2026 – आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फ़िर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह इत्यादि सभी के लिए पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं जिसके लिए पंचांग का इस्तेमाल किया जाता हैं।
इसलिए पंचांग का हर विशेष कार्यक्रम में ख़ास महत्व होता हैं जिसकी मद्त से हमें यह ज्ञात होता हैं कि कौन दिन कितना शुभ हैं एवं कौन-कौन सा समय शुभ हैं साथ ही कौन दिन कितना अशुभ हैं एवं कौन-कौन सा समय अशुभ हैं औऱ बिना पंचांग देखें बिना किसी भी नये एवं शुभ काम को नही किया जाता हैं।
Panchang May 16, 2026 के जरिये आप शुभ व अशुभ समय का पता लगा सकते हैं जिसे आपके द्वारा किये गए कार्यक्रम को सफलता प्राप्त हो औऱ हर दिन का पंचांग सबसे पहले देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट को Add To Home करें जिसे यह App की तरह काम करेगें औऱ हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर क्लिक करके ज्वाइन करें।
All Heading
Panchang May 16, 2026
Panchang May 16, 2026 – New Delhi | |
आज की तिथि – Panchang May 16, 2026 |
सूर्योदय- 🌞 |
सूर्यास्त- 🔆 |
चन्द्रोदय- 🌞 |
चन्द्रास्त- 🔆 |
वार- Shaniwar (Saturday) |
तिथि जिसे दिनांक या तारीख़ कहा जाता हैं एक माह में दो पक्ष होते हैं औऱ प्रत्येक पक्ष में पंद्रह तिथियां होती है कृष्ण पक्ष की पहली तिथि को कृष्ण प्रतिपदा औऱ अंतिम तिथि आमवस्या होती हैं और शुक्ल पक्ष की पहली तिथि शुक्ल प्रतिपदा और अंतिम तिथि पूर्णिमा होती है।
– तिथि – |
Krishna Paksha Amavasya
May 16 05:11 AM – May 17 01:30 AM |
Sukla Paksha Pratipada
May 17 01:30 AM – May 17 09:41 PM |
विज्ञान में अपने नक्षत्र नाम सुना होगा नहीं सुना तो हम आपको बता दे कि तारों के समहू को नक्षत्र कहा जाता हैं और ज्योतिष शस्त्रों में इनकी सँख्या 27 होती है।
– नक्षत्र – |
Bharani
May 15 08:14 PM – May 16 05:30 PM |
Krithika
May 16 05:30 PM – May 17 02:32 PM |
– योग – |
Saubhagya
May 15 02:21 PM – May 16 10:25 AM |
Sobhana
May 16 10:25 AM – May 17 06:15 AM |
एक माह में 30 तिथियां होती हैं और एक तिथि के आधे भाग को करण कहते हैं मतलब एक तिथि में दो करण होते है जिसे एक माह में कुल करण की संख्या 60 होती है।
– करण – |
Chatushpada
May 16 05:11 AM – May 16 03:23 PM |
Naga
May 16 03:23 PM – May 17 01:31 AM |
Kimstughna
May 17 01:31 AM – May 17 11:36 AM |
किसी भी कार्य को संपादित करने के लिए सही दिन, सही समय अर्थात शुभ मुहूर्त का चुनाव ही उस कार्य में त्वरित सफलता दिलाता है पंचांग शुभ व अशुभ समय का पता लगा सकते हैं जिसे आपके द्वारा किये गए कार्यक्रम को सफलता प्राप्त हो
Panchang May 16, 2026 – शुभमुहूर्तः |
अभिजीत मुहूर्त
8:55 AM – 10:36 AM |
अमृत काल
1:58 PM – 3:39 PM |
ब्रह्म मुहूर्त
5:33 AM – 7:14 AM |
Panchang May 16, 2026 – अशुभमुहूर्तः |
राहू
5:34 AM |
यम गण्ड
7:00 PM |
कुलिक
May 16 4:36 AM |
दुर्मुहूर्त
May 16 6:48 PM |
वर्ज्यम्
|
Aaj Ka Panchang May 16, 2026
पंचांग के जरिये आप हर दिन के शुभ व अशुभ समय का पता लगा सकते हैं जिसे आपके द्वारा किये गए कार्यक्रम को सफलता प्राप्त हो इसलिए पंचांग का हमारे जीवन मे महत्व होता हैं!
उम्मीद है की आज का पंचांग मुहूर्त की जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी इसलिए इसे केवल एक व्यक्ति के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनके जीवन में भी मदतगार रहे और हर रोज सबसे पहले Aaj Ka Panchang (Panchang May 16, 2026 ) देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे और साथ ही टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे उसके लिए यहाँ क्लिक करें